Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जेएनयू छात्र संघ चुनाव: खुला ABVP का खाता, लेफ्ट ने जीती 3 सीट

जेएनयू छात्र संघ चुनाव: खुला ABVP का खाता, लेफ्ट ने जीती 3 सीट

नई दिल्ली. देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में आइसा को दो, एआईएसएफ और एबीवीपी को एक-एक सीट पर जीत मिली है. इस चुनाव में लंबे समय बाद एआईएसएफ  और एबीवीपी का खाता खुला है. यहां 53 फीसदी मतदान पड़े थे.   इस चुनाव में यूनिवर्सिटी परिसर में सुरक्षा एवं […]

Advertisement
  • September 13, 2015 3:30 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में आइसा को दो, एआईएसएफ और एबीवीपी को एक-एक सीट पर जीत मिली है. इस चुनाव में लंबे समय बाद एआईएसएफ  और एबीवीपी का खाता खुला है. यहां 53 फीसदी मतदान पड़े थे.
 
इस चुनाव में यूनिवर्सिटी परिसर में सुरक्षा एवं छात्रावास सुविधाएं अहम मुद्दे थे. इस साल के मतदान प्रतिशत में पिछले साल के मुकाबले 1.58 फीसदी की कमी दर्ज की गई. पिछले साल जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में 54.58 फीसदी वोट पड़े थे.
 
JNU की नव नियुक्त कार्यकारिणी:
अध्यक्ष- कन्हैया कुमार- AISF
उपाध्यक्ष- शहला रशीद- आइसा
महासचिव- रमा नागा- आइसा
सयुंक्त सचिव- सौरभ कुमार – ABVP
 
किसे मिला कितना वोट?
 
अध्यक्ष पद के लिए:
एआईएसएफ  – 1029
आइसा- 962
एसएफआई- 549
डीएसएफ – 326
एबीवीपी – 924
 
उपाध्यक्ष पद के लिए:
आइसा- 1387
एबीवीपी – 1153
एसएफआई – 1085
 
सचिव पद के लिए:
आइसा- 1159
एबीवीपी- 946
एसएफआई- 864
डीएसएफ – 542
 
संयुक्त सचिव पद के लिए:
एबीवीपी- 1154
आइसा – 1126
एसएफआई – 860
डीएसएफ – 449

 

Tags

Advertisement