Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नासिक कुंभ में शाही यात्रा के बाद शुरु हुआ दूसरा शाही स्नान

नासिक कुंभ में शाही यात्रा के बाद शुरु हुआ दूसरा शाही स्नान

नासिक. महाराष्ट्र के नासिक सिंहस्थ कुंभ में मुख्य शाही स्नान को लेकर साधुओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. विभिन्न अखाड़े के साधु शाही स्नान के दौरान आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

Advertisement
  • September 13, 2015 3:07 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नासिक.  महाराष्ट्र के नासिक सिंहस्थ कुंभ में मुख्य शाही स्नान को लेकर साधुओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. विभिन्न अखाड़े के साधु शाही स्नान के दौरान आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस मौके पर तपोभनव से रामकुंड तक शाही यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में महंत और अखाड़ों के संत शामिल हुए.
 
त्र्यंबकेश्वर में 10 शैव अखाड़ों के संतों ने यात्रा निकाली. शाही स्नान के बाद लाखों श्रद्धालुओं को स्नान करने की अनुमति दी जाएगी.शाही स्नान को लेकर नासिक शहर और त्र्यंबकेश्वर में जबर्दस्त सुरक्षा व्यवस्था है.रैपिड एक्शन फोर्स, क्विक रिस्पॉन्स टीम और राज्य रिजर्व पुलिस के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल की टीमों को भी सुरक्षा में लगाया गया है.

Tags

Advertisement