श्रीनगर. जम्मू एवं कश्मीर में बीफ़ बैन के खिलाफ अलगाववादियों के प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रशासन ने शनिवार को श्रीनगर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है.वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मुहम्मद यासिन मलिक को प्रदर्शन में शामिल होने से रोकने के लिए घर में नजरबंद कर दिया गया है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया, ‘श्रीनगर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों रैनावारी, नौहट्टा, खानयार, एम.आर.गंज, सफा कदाल, क्रालखुद और मैसुमा में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.’श्रीनगर के संवेदनशील इलाकों और कश्मीर घाटी के कई अन्य कई प्रमुख शहरों में भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं. बहरहाल, अभी तक कश्मीर घाटी से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीफ़ बैन के विरोध में अलगाववादियों ने शनिवार के दिन बंद बुलाया है. कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर में हाइकोर्ट ने एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए बीफ़ बैन के आदेश दिए थे और पुलिस को कहा गया था कि वे इस आदेश को सख़्ती से लागू करे. इस कारण नाराज़ अलगाववादियों ने बीफ़ बैन के विरोध में घाटी में बंद बुलाया है.
IANS