पुणे. एफटीआईआई विवाद के कारण छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से जारी भूख हड़ताल के कारण एक छात्र की हालत काफी नाजुक है और उसे पुणे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
2014 बैच के इलेक्ट्रॉनिक सिनेमेटोग्राफी के छात्र हिलाल सावद को अस्पताल में उस समय भर्ती कराया गया जब भूख हड़ताल पर बैठे 3 छात्र में से हिलाल के स्वास्थ्य में चिंताजनक गिरावट दर्ज की गई. आपको बता दें कि संस्थान ने छात्रों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए मेडिकल अधिकारी को नियुक्त किया है. हड़ताल पर बैठे बाकी छात्रों का भी स्वास्थ्य काफी चिंताजनक है.
पिछले कई दिनों से एफटीआईआई विवाद को ख़त्म करने के लिए कई बड़ी हस्तियों ने पहल की है. अभी कुछ ही दिन पहले राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को कई हस्तियों ने एफटीआईआई विवाद को ख़त्म करने के लिए आग्रह किया था. अभी तक सरकार की तरफ से इस विवाद को ख़त्म करने के लिए कोई पहल नहीं की गई है.