पाक रेंजर्स और BSF की मीटिंग के बाद हुआ सीजफायर उल्लंघन

दो दिवसीय वार्ता समाप्त होने के बाद ही पाकिस्तान की सेना ने अकारण जम्मू के पुंछ और राजौरी में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी कर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों एवं मशीनगन से पुंछ एवं बालाकोट (राजौरी) सेक्टरों में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है.

Advertisement
पाक रेंजर्स और BSF की मीटिंग के बाद हुआ सीजफायर उल्लंघन

Admin

  • September 12, 2015 6:07 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
जम्मू. दो दिवसीय वार्ता समाप्त होने के बाद ही पाकिस्तान की सेना ने जम्मू के पुंछ और राजौरी में फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया  कि पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों एवं मशीनगन से पुंछ एवं बालाकोट (राजौरी) सेक्टरों में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. 
 
 
इससे पहले शुक्रवार के दिन दिल्ली में संपन्न भारत-पाक सीमा सुरक्षा वार्ता के दौरान संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं को रोकने के लिए जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कुछ इलाकों में संयुक्त गश्त जैसी नई रणनीतियों पर सहमति बनी थी लेकिन इसके बावजूद पाक ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लघंन किया है. पाकिस्तानी सेना इस साल सितंबर में 11 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुके हैं.
 
IANS

Tags

Advertisement