Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • प्रेगनेंट थी मैं और सोमनाथ ने घोंटा मेरा गला: लिपिका

प्रेगनेंट थी मैं और सोमनाथ ने घोंटा मेरा गला: लिपिका

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती के खिलाफ उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने घरेलु हिंसा का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement
  • September 11, 2015 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती के खिलाफ उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने घरेलु हिंसा  का मामला दर्ज कराया है.लिपिका ने कहा, “उन्होंने (सोमनाथ) मुझे थप्पड़ मारा और गला घोंटकर मारने की कोशिश की. उस दौरान मैं गर्भवती थी, इसके बावजूद उन्होंने मुझे चोट पहुंचाया. अगर वहां पड़ोसी नहीं होते तो कुछ भी हो सकता था.
 
 
उन्होंने कहा, “मुझे अपने हक के लिए बाहर आना पड़ा. यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहती हैं कि उनके पति को गिरफ्तार कर लिया जाए, लिपिका ने कहा, “मैं मामले में हुई प्रगति से खुश हूं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समुचित और जल्द जांच का आश्वासन दिया है.  जो भी हो रहा है, मुझे उसका दुख है. मेरे बच्चे अपने पिता को नहीं देख पाएंगे और मैं अपना पति खो दूंगी.’
 

Tags

Advertisement