जेएनयू में 53% वोटिंग, मतगणना अब से कुछ देर में

देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में लाल सलाम के नारों, ढपलियों की थाप, और शंख की गूंज के बीच शुक्रवार को छात्र संघ चुनावों के लिए वोट डाले गए. चुनाव में 50% वोटिंग हुई है.

Advertisement
जेएनयू में 53% वोटिंग, मतगणना अब से कुछ देर में

Admin

  • September 11, 2015 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में लाल सलाम के नारों, ढपलियों की थाप और शंख की गूंज के बीच शुक्रवार को छात्र संघ चुनावों के लिए वोट डाले गए. चुनाव में 53% वोटिंग हुई है. चुनाव में आइसा, एस.एफ.आई और एबीवीपी में कड़ा मुकाबला है.

 

आइसा से अध्यक्ष पद के उमीदवार विजय कुमार, जबकि एस.एफ.आई से परितोष नाथ हैं और एबीवीपी से अनुज कुमार झा अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. आइसा के उम्मीदवार विजय  का कहना है कि यदि वो जीत कर आते है तो छात्रों के तमाम मुद्दों को लेकर संघर्ष करेंगे.- वहीं एस.एफ.आई ने छात्रों के हॉस्टल की कमी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की बात कही है.

 

एबीवीपी ने लाइब्रेरी और डिजिटल जेएनयू का मुद्दा उठाकर चुनाव लड़ा है. चुनाव की मतगणना आज ही रात से शुरू हो जाएगी. चुनावों का परिणाम 13 सिंतबर  को घोषित किया जाएगा.  

Tags

Advertisement