मुंबई और J&K के बाद अब राजस्थान में भी मीट बैन

मुंबई के बाद राजस्थान में भी तीन दिनों के लिए मीट पर बैन लगा दिया गया है. राजस्थान में 17 से 19 तक मीट की बिक्री पर रोक के ऑर्डर दिए गए हैं. इस बीच, मुंबई में मीट की खरीद-फरोख्त पर लगे बैन के खिलाफ शिवसेना के बाद राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी (MNS) खुलकर सामने आ गई है.

Advertisement
मुंबई और J&K के बाद अब राजस्थान में भी मीट बैन

Admin

  • September 10, 2015 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
जयपुर. मुंबई के बाद राजस्थान में भी तीन दिनों के लिए मीट पर बैन लगा दिया गया है. राजस्थान में 17 से 19 तक मीट की बिक्री पर रोक के ऑर्डर दिए गए हैं. इस बीच, मुंबई में मीट की खरीद-फरोख्त पर लगे बैन के खिलाफ शिवसेना के बाद राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी (MNS) खुलकर सामने आ गई है. 
 
MNS के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मुंबई के दादर इलाके के आगर बाजार में चिकन बेचकर विरोध दर्ज कराया. शिवसेना के चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम चार दिनों तक मीट की खरीद-फरोख्त पर बैन नहीं लगने देंगे. बता दें कि जैन धर्म को मानने वाले लोग चार दिनों तक पर्यूषण का त्योहार मना रहे हैं. इसी को देखते हुए बैन लगाया गया है. मुंबई के मीट कारोबारियों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मीट पर लगे बैन को चैलेंज किया है. उनकी अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. 

Tags

Advertisement