कलबुर्गी की हत्या के बाद केएस भगवान को जान से मारने की धमकी

जाने-माने कन्नड़ लेखक एवं विद्वान एमएम कलबुर्गी की हत्या के एक हफ्ते बाद ही एक अन्य स्वतंत्र विचारक एवं लेखक केएस भगवान को धमकी भरा पत्र मिला है. भगवान ने बताया कि बुधवार दोपहर जब पत्र आया, तो मैं घर पर नहीं था. मेरे परिवार को यह पत्र मिला. अंग्रेजी में लिखा हुआ पत्र पढ़ने के बाद परिवार ने पुलिस को सूचित किया...अभी यह पुलिस के पास है.

Advertisement
कलबुर्गी की हत्या के बाद केएस भगवान को जान से मारने की धमकी

Admin

  • September 10, 2015 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मैसूर. जाने-माने कन्नड़ लेखक एवं विद्वान एमएम कलबुर्गी की हत्या के एक हफ्ते बाद ही एक अन्य स्वतंत्र विचारक एवं लेखक केएस भगवान को धमकी भरा पत्र मिला है. भगवान ने बताया कि बुधवार दोपहर जब पत्र आया, तो मैं घर पर नहीं था. मेरे परिवार को यह पत्र मिला. अंग्रेजी में लिखा हुआ पत्र पढ़ने के बाद परिवार ने पुलिस को सूचित किया…अभी यह पुलिस के पास है.
 
इस साल फरवरी में मैसूर में एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कथित तौर पर भगवद्गीता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद दक्षिणपंथी चरमपंथी कार्यकर्ता भगवान से नाराज हो गए थे. कलबुर्गी की 30 अगस्त को हुई हत्या के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले से बजरंग दल के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस इस पत्र की जांच कर रही है और यह कहां से भेजा गया, इसका पता लगा रही है. पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिणी रेंज) बीके सिंह ने कहा, हां, भगवान के आवास पर धमकी भरा एक पत्र मिला है. हम इसकी जांच कर रहे हैं. 

Tags

Advertisement