इम्फाल: पिछले कुछ दिनों से मणिपुर में हिंसक विरोध जारी है. बता दें कि ये विरोध मैतेई समुदाय को एसटी (ST) का दर्जा दिए जाने को लेकर किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हिंसा में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों के अनुसार जिन 60 लोगों की मौत […]
इम्फाल: पिछले कुछ दिनों से मणिपुर में हिंसक विरोध जारी है. बता दें कि ये विरोध मैतेई समुदाय को एसटी (ST) का दर्जा दिए जाने को लेकर किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हिंसा में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों के अनुसार जिन 60 लोगों की मौत हुई है और 231 लोग घायल हुए है. लगभग 1700 से अधिक घरों को जलाया गया इन सब चीजों के बारे में जानकारी सीएम ने दी है.
मणिपुर में चल रहे हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. जिस दौरान कोर्ट ने इस बात पर हैरानी जताया है और कहा है कि HC किसी विशेष समुदाय को जनजाति की लिस्ट में शामिल करने का आदेश कैसे दे सकता है? बता दें कि इस मामले पर अब अगली सुनवाई 17 मई को होगी.
हिंसा के आग में जल रहे मणिपुर को सरकार ने सोमवार सुबह कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दिया जिसके साथ ही स्थिति में सुधार के साथ आम जनजीवन भी कुछ हद तक सामान्य स्थिति में आने लगा. अधिकारियों के मुताबिक कर्फ्यू में ढील के दौरान इंफाल में लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए अपने घरों के बाहर नजर आए. साथ ही अधिकारियों ने बताया कि कर्फ्यू में ढील के दौरान हमारे सेना के हेलीकॉप्टरों और ड्रोन के जरिए स्थिति पर नजर रखी गई.
Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी
Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात