नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बागेश्वर धाम वाले बाबा यानी धीरेंद्र शास्त्री अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए आए हुए हैं. इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के 6 स्कूलों को छुट्टी दे दी गई है. इन सभी स्कूलों में लॉकडाउन की तरह ऑनलाइन रूप से पढाई करवाई जाएगी जो […]
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बागेश्वर धाम वाले बाबा यानी धीरेंद्र शास्त्री अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए आए हुए हैं. इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के 6 स्कूलों को छुट्टी दे दी गई है. इन सभी स्कूलों में लॉकडाउन की तरह ऑनलाइन रूप से पढाई करवाई जाएगी जो तीन दिनों के लिए ऐसे ही चलेगी.
दरअसल बागेश्वर धाम वाले बाबा के दरबार में लगने वाली भीड़ और सड़कों पर लगने वाले जाम को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. दिल्ली पुलिस की ओर से तीन दिनों तक चलने वाले इस कर्यक्रम को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. इस एडवाइजरी में कार्यक्रम स्थल के आस-पास की कुछ सड़कों को तीन दिनों के लिए आम परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसे में इस बात का ध्यान भी रखा गया कि किसी भी तरह की असुविधा से स्कूली बच्चों की पढाई प्रभावित ना हो.
इसी कड़ी में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम से पहले प्रशासन और स्कूलों की बैठक में निर्णय हुआ है कि स्कूली बच्चों की पढ़ाई मैनेज करने के लिए ऑनलाइन रूप से क्लासेज चलाई जाएंगी. ऐसे में बच्चों को स्कूल आने से छुट्टी मिल जाएगी जिसके बाद 6 से अधिक स्कूलों के लिए अगले तीन दिनों तक निर्देश जारी किए गए हैं.
CBSE रीजनल ऑफिस के द्वारा सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है जिसमें स्कूलों को बंद रखने के लिये कहा गया है, हालांकि इस नहीं है बल्कि ऑफिस संबंधित कार्यों के लिये ऑनलाइन कम्युनिकेशन को प्राथमिकता देने की बात कही गई है. इस दौरान ऑफिस भी खुले रहेंगे जहां किसी के ऑफिस आने की मनाही नहीं होगी. लेकिन इस बीच किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए ये निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि जिस मैदान में धीरेन्द्र शास्त्री का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है उसके आस-पास 6 स्कूल हैं.