Inkhabar logo
Google News
UP के बुलंदशहर में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से 6 लोगों की मौत

UP के बुलंदशहर में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली: यूपी के बुलंदशहर में सोमवार रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां के सिकंदराबाद इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी. दो मंजिला मकान में हादसे के दौरान19 लोग मौजूद थे. वहीं मौके पर थाना प्रभारी सहित पुलिस फोर्स पहुंच गई है. एसपी सिटी, एसडीएम, सीओ और दमकल विभाग रेस्क्यू में जुटा है.

रात 8 बजे अचानक सिलेंडर फटा

गुलावठी रोड की आशापुरी कॉलोनी में राजुद्दीन का परिवार रहता है. वह लिंटर में शटरिंग लगाने का काम करता था. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी रुखसाना की तबीयत बहुत दिनों से खराब चल रही थी. रुखसाना प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थी. सोमवार देर शाम उसे अस्पताल से घर में शिफ्ट किया गया।

घर लाने के बाद रुखसाना को फिर से सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके वजह से घरवालों ने घर में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने लगे. घरवाले सही से सिलेंडर सेट नहीं कर पाए. जिससे अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया. वहीं दो मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.

घटना का संज्ञान लिया

मुख्यमंत्री योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिए. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

ये भी पढ़े:हरियाणा में मंत्रालयों का बंटवारा: अनिल विज का रुतबा घटा

Tags

6 people diedbulandshahroxygen cylinderUP
विज्ञापन