पाकिस्तान से आया 6 किलो हेरोइन और 67 कारतूस बरामद, पंजाब पुलिस ने किया पर्दाफाश

अमृतसर: पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) को एक बड़ी सफलता हाथ हुई है। बता दे पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर जिले में छापेमारी के दौरान 6 किलोग्राम हेरोइन और 67 कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही, छापेमारी के दौरान दो मैगजीन और छह मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। इसकी जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने दी।

ड्रग्स और हथियारों की तस्करी

डीजीपी यादव ने बताया कि पुलिस को जाफरपुर गांव के एक व्यक्ति की ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करने की जानकारी मिली थी. वहीं आरोपी हाल ही में भारत पाकिस्तान सीमा के पास के क्षेत्र से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन और हथियारों की खेप हासिल करने में कामयाब हुआ था। इसके बाद तस्कर इस खेप को आगे किसी अपने साथी तक पहुंचाने का प्लान बना रहा था। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और जाफरपुर गांव में छापेमारी की। इस दौरान आरोपी पुलिस की नजर से बचते हुए अपना बैग फेंककर फरार हो गया। हालांकि पुलिस टीम ने मौके से आरोपी का बैग जब्त कर लिया, जिसमें हेरोइन, हथियार और गोला-बारूद था।

लगातार छापेमारी जारी

डीजीपी ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस इस मामले में आरोपी के अन्य सहयोगियों की पहचान करने और ड्रग्स व हथियारों की तस्करी से जुड़े नेटवर्क को तोड़ने के प्रयास में जुटी है। इस मामले की जांच अब बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक्स तक बढ़ाई जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी को यह खेप कहां से मिली और वह इसे कहां ले जाने की योजना बना रहा था। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या यह किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का हिस्सा है।

DGP की जनता से अपील

वहीं राज्य में लगातार बढ़ रही तस्करी की घटनाओं के बीच यह ऑपरेशन पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। DGP ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को भी तस्करी से संबंधित कोई जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि इस अवैध धंधे पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें: राजसमंद में मारपीट के बाद तोड़फोड़, तनाव जैसा माहौल, मौके पर तैनात पुलिस फोर्स

Tags

" Punjab Police India"drugs in punjabGurdaspurGurdaspur drugs newsGurdaspur VillageHeroininkhabarpakistanpakistan drone drops drugs in punjabPunjab Police
विज्ञापन