रांची : झारखंड के धनबाद में बड़ा हादसा हो गया जहां हाईटेंशन का तार गिरने से 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और कई गंभीर रुप से घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये सभी मजदूर धनबाद और गोमो स्टेशन के बीच पोल लगाने का काम कर रहे थे. पोल लगाते […]
रांची : झारखंड के धनबाद में बड़ा हादसा हो गया जहां हाईटेंशन का तार गिरने से 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और कई गंभीर रुप से घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये सभी मजदूर धनबाद और गोमो स्टेशन के बीच पोल लगाने का काम कर रहे थे. पोल लगाते समय ये सभी मजदूर 25000 वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. वहीं कई मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है.
ये सभी मजदूर धनबाद रेल मंडल के नई दिल्ली-हावड़ा रुट पर गोमो और धनबाद रेलवे स्टेशन के बीच पोल लगाने का काम कर रहे थे . पोल लगाते समय ही हादसा हो गया. इस हादसे के बाद रुट की सभी गाड़ियां लेट हो गई. ये घटना दोपहर की बताई जा रही है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से मजदूर पोल लगाने का काम कर रहे थे.
घटना के तुरंत बाद डीआरएम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने ही बताया की 6 मजदूरों की मौत हो गई. उन्होंने आगे कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
घटना के बाद इस रुट पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है. सभी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि रुट को सही किया जा रहा है ताकि ट्रेनों का आवागमन हो सके.
Wrestler Protest : AI के जरिए फैलाई गई फेक न्यूज, पहलवानों की बदली गई तस्वीर