Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • प्रवासियों को लात मारती महिला कैमरापर्सन का फुटेज सामने आया

प्रवासियों को लात मारती महिला कैमरापर्सन का फुटेज सामने आया

बुडापेस्ट. हंगरी की एक टीवी कैमरापर्सन को मंगलवार के दिन प्रवासियों को लात मारते हुए दिखाते फुटेज के सामने आने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया. यह घटना दक्षिणी हंगरी के रोस्के (Roszke) की है.

Advertisement
  • September 9, 2015 6:20 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बुडापेस्ट. हंगरी की एक टीवी कैमरापर्सन को मंगलवार के दिन प्रवासियों को लात मारते हुए दिखाते फुटेज के सामने आने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया. यह घटना दक्षिणी हंगरी के रोस्के (Roszke) की है.
 
यहां प्रवासी पुलिस की घेराबंदी से बचने के लिए भागमभाग कर रहे थे. इसी बीच कैमरापर्सन ने एक गोद लिए पुरुष और महिला को लात मार दिया. 

 
 
 
 
एजेंसी से इनपुट
 

Tags

Advertisement