वसई. वक्त पर राशन कार्ड न मिलने से एक बुजुर्ग इतने निराश हो गए कि उन्होंने तहसील कार्यालय में एक महिला अधिकारी के सामने कथित रूप से कपड़े उतार दिए. वसई थाने के ड्यूटी अफसर एसएम पाटिल ने बताया कि आरोपी और उसका भाई तहसील कार्यालय पहुंचे और महिला अधिकारी से अपनी मां का राशन कार्ड तत्काल जारी करने को कहा और ऐसा नहीं करने पर कपड़े उतारने की धमकी दी.
पाटिल ने बताया कि भाइयों में से एक ने अपनी कमीज, पतलून और यहां तक कि अंत:वस्त्र भी उतार दिए और महिला अधिकारी के समक्ष गलत हरकत की. यह घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है. उन्होंने बताया कि दोनों भाईयों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है.