VIDEO: शॉपिंग मॉल में अपने बच्चों को अकेला न छोड़ें
VIDEO: शॉपिंग मॉल में अपने बच्चों को अकेला न छोड़ें
अगर आप भी अपने बच्चों के साथ शॉपिंग मॉल जाते हैं, तो उन्हें किसी अनजान शख्स के भरोसे न छोड़ें. वीडियो में शॉपिंग मॉल के इस ट्वॉय कार ऑपरेटर की घिनौनी करतूत को देख आप भी हैरान रह जाएंगे. यह घटना सऊदी अरब की राजधानी रियाद के अल कसर मॉल की है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है.
September 8, 2015 5:59 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. अगर आप भी अपने बच्चों के साथ शॉपिंग मॉल जाते हैं, तो उन्हें किसी अनजान शख्स के भरोसे न छोड़ें. वीडियो में शॉपिंग मॉल के इस ट्वॉय कार ऑपरेटर की घिनौनी करतूत को देख आप भी हैरान रह जाएंगे. यह घटना सऊदी अरब की राजधानी रियाद के अल कसर मॉल की है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है.
कार ट्वॉय ऑपरेटर जबरन ट्वॉय में बैठे बच्चे को किस करता हुआ दिखता है. वीडियो में आवाज नहीं है, लेकिन उस मासूम की तकलीफ साफ समझ आती है. वह बचने की कोशिश में खुद को इधर-उधर पटकता है, लेकिन आखिरकार ऑपरेटर की ताकत के सामने खुद को असहाय पाता है. वेबसाइट ‘द लॉजिकल इंडियन’ के मुताबिक, इस वीडियो को दिशा शर्मा नाम की एक लड़की ने अपलोड किया है. लड़की के मुताबिक, उसने यह वीडियो ‘सेक्सुअल परवर्ट्स’ से अभिभावकों को अपने बच्चों को बचाने के लिए अपलोड किया था.