मुंबई. महाराष्ट्र में मुंबई से सटे मीरा भायंदर नगरपालिका(एमबीएमसी) में पर्यूषण पर्व के दौरान मटन-चिकन की दुकानें बंद रखने के बीजेपी के प्रस्ताव पर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध जताया है.
यहां बीजेपी के पार्षद दिनेश जैन ने जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व के दौरान 11 सितंबर से 18 सितंबर तक मटन-चिकन की दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है. मामले पर एमबीएमसी के आयुक्त हंगे ने कहा, ‘आम सभा ने स्वत:संज्ञान लेकर जैनियों के उपवास दौरान मांस की बिक्री पर रोक लगाने और बुचरखाने बंद रखने का एक प्रस्ताव पारित किया.’ इसी प्रस्ताव के विरोध में कांग्रेस,एनसीपी और शिवसेना आक्रमक हो गई. शिवसेना चाहती है कि दुकानें खुली रहे.पर्यूषण पर्व के दौरान मांसाहार दुकानें बंद रखने के फैसले का इलाके के दुकानदारों ने भी विरोध किया है.