Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पत्थरों से पीट-पीट कर दिया क़त्ल, खड़ी देखती रही भीड़

पत्थरों से पीट-पीट कर दिया क़त्ल, खड़ी देखती रही भीड़

चेन्नई के पास से दिल दहला देने वाली कुछ तस्वीरें सामने आयीं हैं. तस्वीरों में दो आदमी सड़क पर गिरे एक आदमी पर पत्थरों से वार कर रहे हैं जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है. घटनास्थल पर भारी भीड़ मौजूद थी लेकिन किसी की भी कातिलों को रोकने की हिम्मत नहीं हुई.

Advertisement
  • September 7, 2015 7:01 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
चेन्नई. चेन्नई के पास से दिल दहला देने वाली कुछ तस्वीरें सामने आयीं हैं. तस्वीरों में दो आदमी सड़क पर गिरे एक आदमी पर पत्थरों से वार कर रहे हैं जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है. घटनास्थल पर भारी भीड़ मौजूद थी लेकिन किसी की भी कातिलों को रोकने की हिम्मत नहीं हुई. 
 
नारंगी रंग की लुंगी पहने पीड़ित शख्स की पहचान महालिंगम के रूप में हुई और उसने सड़क पर ही दम तोड़ दिया. हाथों में पत्थर उठाए संदिग्धों की दो तस्वीरों की बदौलत पुलिस ने उन्हें वेल्लोर जिले में गिरफ्तार कर लिया. संदिग्ध इस इलाके के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के मालिक के बेटे हैं, जो एक आपराधिक गैंग से भी जुड़े हुए हैं. उनके चाचा की कथित तौर पर महालिंगम ने दो साल पहले हत्या कर दी थी. 
 
पुलिस के मुताबिक पीड़ित कुख्यात स्थानीय अपराधी था और हत्या के छह मामलों में आरोपी था. वह जमानत पर रिहा हुआ था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन तस्वीरों की वजह से ये संदिग्ध पकड़े गए, वो उनके साथियों द्वारा खींची गई थीं, जो घटना के पल को सहेज कर रखना चाह रहे थे.

Tags

Advertisement