Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मंच पर ही मुलायम ने सीएम अखि‍लेश से पूछा, कब पूरा होगा सैनिक स्कूल?

मंच पर ही मुलायम ने सीएम अखि‍लेश से पूछा, कब पूरा होगा सैनिक स्कूल?

लखनऊ. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने फिर यूपी के सीएम अखिलेश यादव को खुले मंच से ही फटकार लगाई है.

Advertisement
  • September 6, 2015 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने फिर यूपी के सीएम अखिलेश यादव को खुले मंच से ही फटकार लगाई है. रविवार के दिन मुलायम सिंह ने यूपी के मैनपुरी में सैनिक स्कूल के आधारशिला कार्यक्रम के दौरान सीएम अखि‍लेश से पूछा कि सैनिक स्कूल का उद्घाटन कब होगा? इसके बाद अखिलेश से कहा कि इसे आठ महीने में तैयार किया जाए.
 
जवाब में अखिलेश ने हामी भर दी. इससे पहले छोटे लोहिया के नाम से मशहूर समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुलायम ने अपने भाषण के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बुरी तरह डांट लगाई है.
 
 
 
कांग्रेस की गलतियों का परिणाम है बीजेपी: मुलायम सिंह यादव 
सपा (समाजवादी पार्टी) सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की गलतियों की वजह से बीजेपी आज सत्ता में है. उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता का दावा करने वाली कांग्रेस ने जो गलतियां की है, उससे पार्टी बिल्कुल गर्त में चली गई है और आने वाले समय में भी इस पार्टी का अब कोई भविष्य नहीं है. यदि भाजपा से किसी ने संघर्ष किया है तो वह सिर्फ समाजवादी पार्टी है.

Tags

Advertisement