Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ओवैसी का ऐलान, जरुर लड़ेंगे यूपी चुनाव

ओवैसी का ऐलान, जरुर लड़ेंगे यूपी चुनाव

हैदराबाद. ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में पार्टी के चुनाव लड़ने पर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वह यूपी चुनाव निश्चित रुप से लड़ेंगे.     इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक ओवैसी से जब सवाल […]

Advertisement
  • September 4, 2015 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
हैदराबाद. ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में पार्टी के चुनाव लड़ने पर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वह यूपी चुनाव निश्चित रुप से लड़ेंगे.
 
 
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक ओवैसी से जब सवाल किया गया कि बिहार को छोड़कर और राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने पर विचार  कर रहे हैं? इस पर ओवैसी ने कहा उनकी पार्टी यूपी चुनाव निश्चित रुप से लड़ेगी.’ ओवैसी ने कहा कि आसाम और केरल की सरकार अच्छा काम कर रही हैं इसलिए वह इन दोनों राज्यों में चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगे.
 
 
बिहार चुनाव पर ओवैसी ने कहा,’ हमने अभी तक बिहार चुनाव को लेकर कुछ तय नहीं किया है. वह सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी रणनीति का खुलासा अभी नहीं कर सकते. 
 
 
 
इससे पहले ओवैसी ने 16 अगस्त को किशनगंज में रैली कर के इस बात का इशारा किया था कि उनकी पार्टी बिहार चुनाव लड़ सकती है.
 

Tags

Advertisement