कुआलालंपुर. एम्सटर्डम से कुआलालंपुर की ओर जा रहे एक मलेशियाई विमान की चेन्नई में गुरुवार के दिन अचानक लैंडिंग हुई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ को भेजे गए एक जवाबी ई-मेल में एयरलाइन ने कहा, ‘आपात लैंडिंग के बाद विमान गुरुवार सुबह 4.08 बजे चेन्नई से रवाना हुई और सुबह 10.47 पर कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचा.’
मलेशिया की सरकारी समाचार एजेंसी बर्नामा ने एक यात्री के हवाले से बताया कि विमान जब रवाना हुआ, तब उन्हें यह सूचना दी गई थी कि सभी छह शौचालय सही हैं, लेकिन बाद में उनमें से तीन खराब हो गए. कुछ घंटों बाद ये शौचालय इस्तेमाल के लायक नहीं थे. यात्रा पूरी होने में कई घंटे बाकी रहने के कारण पायलट ने विमान को अचानक भारत में उतारने का निर्णय लिया.
IANS