Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • वीडियो: राधे मां थी बब्बो, करती थीं भूत डांस

वीडियो: राधे मां थी बब्बो, करती थीं भूत डांस

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के हाथ विवादित और कथित राधे मां की एक वीडियो हाथ लगी है जिसमें वह चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में राधे मां छोटे-छोटे शहरों में घूम रही हैं.   इस वीडियो में राधे मां के साथ कुछ लोग साथ में होते थे जो माता की चौकी में आने वाले लोगों को बब्बो […]

Advertisement
  • September 1, 2015 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के हाथ विवादित और कथित राधे मां की एक वीडियो हाथ लगी है जिसमें वह चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में राधे मां छोटे-छोटे शहरों में घूम रही हैं.
 
इस वीडियो में राधे मां के साथ कुछ लोग साथ में होते थे जो माता की चौकी में आने वाले लोगों को बब्बो के बारे में अनाप-शनाप बढ़ा-चढ़ाकर बताते थे. वीडियो देखने पर पता चलता है कि  पूरा खेल प्रोपगेंडा का था. जिसमें सबसे बड़ा हथियार नाच था. 
 
इसमें  न प्रवचन के नाम पर जीने की कला बताने वाले दो शब्द हैं और  न मन की शांति हैं बस नाच ही नाच हैं.

Tags

Advertisement