धारवाड़ (कर्नाटक). मशहूर कन्नड़ विद्वान और हंपी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एम.एम.कलबुर्गी की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई, हत्यारे ने दिन-दहाड़े उनके घर पर उन्हें गोली मारी, कलबुर्गी 77 साल के थे.
धारवाड़ के पुलिस आयुक्त रवि प्रसाद ने बताया कि हमलावर ने कलबुर्गी को कल्याण नगर इलाके में स्थित उनके घर के मुख्य दरवाजे पर बिल्कुल सामने से सिर में गोली मारी. खून से लथपथ कलबुर्गी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रसाद ने कहा, ‘हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. हमलावर की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है.’ एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और वारदात को अंजाम देकर भाग गए, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कलबुर्गी की हत्या पर गहरा शोक जताया है.
नरेन्द्र दाभोलकर की हत्या
पुणे में साल 2013 में अंधविश्वास और काले जादू के ख़िलाफ़ मुहिम चलाने वाले नरेन्द्र दाभोलकर की पुणे में दो अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी थी. दाभोलकर सुबह की सैर के लिए निकले थे कि तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावरों ने उनके सिर पर क़रीब से गोलियां दाग दी.
IANS