तोगड़िया कनेक्शन पर बोले हार्दिक, साथ में फोटो और हकीकत होती है अलग

अहमदाबाद. गुजरात में पटेल समाज को आरक्षण के लिए आंदोलन चला रहे हार्दिक पटेल ने कहा है कि उनकी फोटो कई नेताओं के साथ हैं फोटो होना अलग होता है और हकीकत अलग होती है.  दरअसल जब हार्दिक से सवाल किया गया कि ऐसा माना जा रहा है कि आपके संबंध विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया […]

Advertisement
तोगड़िया कनेक्शन पर बोले हार्दिक, साथ में फोटो और हकीकत होती है अलग

Admin

  • August 30, 2015 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

अहमदाबाद. गुजरात में पटेल समाज को आरक्षण के लिए आंदोलन चला रहे हार्दिक पटेल ने कहा है कि उनकी फोटो कई नेताओं के साथ हैं फोटो होना अलग होता है और हकीकत अलग होती है.  दरअसल जब हार्दिक से सवाल किया गया कि ऐसा माना जा रहा है कि आपके संबंध विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया से अच्छे हैं और तोगड़िया की नरेंद्र मोदी से नहीं बनती हैं. इस पर हार्दिक ने कहा कि उनके फोटो कई नेताओं के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि वह एक संगठन चला रहे हैं और उसमें कई सारे बीजेपी-कांग्रेस के नेता आते रहते हैं. फोटो अलग है और हकीकत अलग है. हार्दिक ने कहा कि उन्हें अपने आंदोलन में किसी पार्टी का कोई समर्थन नहीं है. उन्हें सिर्फ पाटीदार युवाओं का समर्थन प्राप्त है.

 

हार्दिक ने कहा कि वह कोई राजनेता नहीं हैं और ना ही राजनेता बनना चाहते हैं. हार्दिक ने कहा कि आरक्षण किसी ने नहीं मांगा, अगर आरक्षण देना है तो सभी को दे दो. आरक्षण की वजह से देश 60 साल पीछे चला गया है. 

Tags

Advertisement