हमारे डीएनए को वो चुनौती दे रहे हैं, जिनके पूर्वजों का आजादी में योगदान नहीं

पटना. स्वाभिमान रैली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डीएनए वाले बयान का जवाब देते हुए कहा है कि हमारा डीएनए वही है, जो हर बिहारी का डीएनए है. उन्होंने कहा कि हमारा डीएनए है वही जो बिहारी का डीएनए है. नीतीश ने कहा कि हमारे डीएनए को वो चुनौती […]

Advertisement
हमारे डीएनए को वो चुनौती दे रहे हैं, जिनके पूर्वजों का आजादी में योगदान नहीं

Admin

  • August 30, 2015 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. स्वाभिमान रैली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डीएनए वाले बयान का जवाब देते हुए कहा है कि हमारा डीएनए वही है, जो हर बिहारी का डीएनए है. उन्होंने कहा कि हमारा डीएनए है वही जो बिहारी का डीएनए है. नीतीश ने कहा कि हमारे डीएनए को वो चुनौती दे रहे हैं, जिनके पूर्वजों का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं था.\
 
 
 
बिहार के सीएम ने बिहार में जंगलराज आने के आरोपों के बारे में कहा जंगलराज आ गया, जिस वक्त जरूरत पड़ती है, कौन आदमी घर से नहीं निकल रहा, कौन महिला असुरक्षित महसूस कर रही है. किस आधार पर कह रहे हो जंगलराज, और जब कानून का पालन किया जाता है तो बीजेपी के दफ्तर में तीनों पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ऐलान करते हैं कि मेरा छाती तोड़ देंगे. 
 
यह भी पढ़ेंः

 

Tags

Advertisement