आगरा. बच्चों की संख्या को लेकर विवादित बयान देने वाली विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नेता साध्वी प्राची के बाद अब शिवसेना नेता वीनू लवानिया ने विवादित बयान दिया है.
आगरा में शिव सेना के महानगर अध्यक्ष वीनू लवानिया ने घोषणा की है कि यदि वर्ष 2010 से लेकर 2015 तक किसी हिन्दू परिवार में कोई अब 5 बच्चे पैदा करेगा तो उसे शिवसेना की तरफ से 2 लाख रूपए का नगद इनाम दिया जाएगा. यह फैसला हिन्दूओ की संख्या में आती हुई गिरावट को देखते हुए बताया गया है.
साध्वी ने दिया था विवादित बयान:
राजस्थान के भीलवाड़ा में 12 जनवरी 2015 को साध्वी प्राची ने बयान दिया था कि हिंदू महिलाएं कम से कम चार बच्चें पैदा करें. उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी इस कार्यक्रम में शामिल थे. साध्वी के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री शिवपाल यादव ने सवाल उठाया था कि क्या ज्यादा बच्चे पैदा करने का आह्वान करने वाली साध्वी प्राची खुद भी चार बच्चे पैदा करेंगी.