57 मुस्लिम देश, हसीना वहां क्यों नहीं गईं… बांग्लादेश मामले पर राजा भैया की ये बात सबको सुननी चाहिए

नई दिल्ली। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारत पहुंचीं शेख हसीना की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। महीने से जारी प्रदर्शन के बाद 5 अगस्त को बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ और शेख हसीना को पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा। अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के मुखिया बनाये गए हैं। इसी बीच गोंडा विधायक राजा भैया ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सोचिएगा जरूर

जनसत्ता दल के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बांग्लादेश की स्थिति से मन बहुत उद्विग्न है, छात्र आन्दोलन के नाम पर आतंकवाद, आगजनी, हत्या, बलात्कार, लूटपाट क्यों हो रही? जब तख्तापलट हो गया तो फिर हिंसा किसलिए? हिन्दुओं की हत्याएं हो रही हैं, मन्दिर जलाये जा रहे हैं। अंतरिम सरकार और बांग्लादेशी सेना इसके लिए अविलंब कदम उठाये। भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी हो। हां! विश्व में 57 मुस्लिम देश हैं तो शेख हसीना ने वहां शरण नहीं मांगी और न किसी देश ने दी। ऐसा क्यों? सोचिएगा जरूर…

#Bangladesh की स्थिति से मन बहुत उद्विग्न है, छात्र आन्दोलन के नाम पर आतंकवाद, आगजनी, हत्या, बलात्कार, लूटपाट क्यूँ? तख़्तापलट तो हो गया अब हिंसा किस लिये? हिन्दुओं की हत्यायें हो रही हैं, मन्दिर जलाये जा रहे हैं।अन्तरिम सरकार और बाँग्लादेशी सेना अविलम्ब प्रभावी क़दम उठाये।…

— Raja Bhaiya (@Raghuraj_Bhadri) August 6, 2024

400 लोगों की जा चुकी जान

बता दें कि बांग्लादेश महीनों से आरक्षण की आग में जल रहा है। इस हिंसक आंदोलन में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। प्रदर्शनकारी शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़े हुए थे। इसी कड़ी में वो बड़ी संख्या में राजधानी ढाका की सड़कों पर उतर गए। मजबूरन शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और वो जान बचाते हुए देश छोड़कर भागीं।

 

शेख हसीना के देश छोड़ते ही हिंदुओं पर टूटा कहर, दंगाइयों ने सिंगर राहुल आनंद का घर जलाया

Tags

Bangladesh News Live NewsBangladesh ProtestsBangladesh Protests NewsBangladesh Protests Updates NewsToday Bangladesh News
विज्ञापन