भोपाल. देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने प्रदेशव्यापी जन आंदोलन कर गरीबों को नि:शुल्क तुवर दाल और प्याज का वितरण किया. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव के आह्वान पर कांग्रेस ने पूर्व घोषित विरोध प्रदर्शन के तहत गुरुवार को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया और ‘अच्छे दिन’ के वादे पर सवाल उठाए.
इसके बाद स्टॉल लगाकर तुवर दाल एवं प्याज का वितरण किया. अरुण ने कहा, ‘भाजपा के राज में जनता महंगाई की मार झेल रही है. देश-प्रदेश में हाहाकार मची हुई है. लेकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महंगाई जैसे अहम मुद्दों पर न केवल मौन धारण कर लिया है, बल्कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उसे राजनैतिक जुमला बता रहे हैं.’
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, ‘त्योहारी सीजन निकट है और महंगाई आसमान छू रही है. तुवर दाल 140 रुपये प्रति किलो और प्याज 80 रुपये किलो बिक रही है, ऐसे में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार की कमर टूट रही है, लेकिन प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री मौन धारण किए हुए हैं. यह इस बात का संकेत है कि उन्होंने काला बाजारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.’
IANS