VIDEO: तिहाड़ जेल से लाए गए कैदी को पुलिस ने शॉपिंग करवाई

आगरा. यूपी के आगरा शहर में पुलिस ने एक कैदी को जमकर शॉपिंग कराई है. इस दौरान दिल्ली और आगरा की पुलिस शोरूम में खड़ी रही.

Advertisement
VIDEO: तिहाड़ जेल से लाए गए कैदी को पुलिस ने शॉपिंग करवाई

Admin

  • August 28, 2015 5:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
आगरा. यूपी के आगरा शहर में पुलिस ने एक कैदी को जमकर शॉपिंग कराई है. इस दौरान दिल्ली और आगरा की पुलिस शोरूम में खड़ी रही. यह वीडियो वायरल हो चुकी है और इसमें कैदी को करीब 15-20 मिनट तक एमजी रोड स्थित दुकान में एक दर्जन जूते देखते दिखाया गया है.
 
जब उसके हाथ में हथकड़ी देख लोग चौंक गए और यह खबर फैली तो कैदी और पुलिस वालों में भगदड़ मच गई. एसएसपी ने पूरे मामले की जांच कराई और आगरा पुलिस के पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. दिल्ली कैदी का नाम मनोज कुमार है और उस पर 2010 में आगरा में हत्या का आरोप है.
 
शुक्रवार के दिन एडीजे दशम कोर्ट में पेशी के बाद कैदी मनोज को 1.15 बजे की ट्रेन से दिल्ली ले जाना था. 11.15 बजे पुलिस टीम उसे कोर्ट से लेकर स्टेशन जाने के लिए निकली. एमजी रोड पर अंजना टॉकीज के पास स्थित नाइकी के शोरूम के पास पुलिस की गाड़ी रुकी. इसके बाद पुलिस वाले हथकड़ी लगाकर उसे शोरूम में ले गए. मनोज ने शोरूम के काउंटर पर बैठे व्यक्ति को एक दर्जन जूतों का ऑर्डर दिया.

Tags

Advertisement