GST के लिए विशेष सत्र बुलाने के लिए खड़गे से मिले वेंकैया

केंद्र सरकार जीएसटी बिल पास कराने के लिए संसद का मानसून सत्र फिर से बुलाने को लेकर विचार कर रही है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को संसद में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की.

Advertisement
GST के लिए विशेष सत्र बुलाने के लिए खड़गे से मिले वेंकैया

Admin

  • August 25, 2015 7:20 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. केंद्र सरकार जीएसटी बिल पास कराने के लिए संसद का मानसून सत्र फिर से बुलाने को लेकर विचार कर रही है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को संसद में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की.
 
गौरतलब है कि 13 अगस्त को मानसून सत्र का औपचारिक रूप से समापन नहीं किया गया था. बल्कि, इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. इससे पहले पूरा मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया था. संसद के लगातार बाधित रहने से सरकार इस दौरान जीएसटी पारित कराने में विफल रही थी. 21 जुलाई को शुरू हुए सत्र में ललित मोदी विवाद और मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. इसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हो गई थी.
एजेंसी 

Tags

Advertisement