रायपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने एक बात फिर जवानों पर हमला किया है. जगदलपुर को सुकमा से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर स्थित दरभा- झीरम घाट पर नक्सलियों ने यह हमला किया है.
देर रात नक्सलियों और जवानों के बीच करीब 2 घंटे मुठभेड़ चली जिसमें एसटीएफ का एक जवान शहीद हो गया है. वहीं 2 जवान घायल हैं. यह वही स्थान है जहां 25 मई 2013 को हुए नक्सली हमले में कई कांग्रेसी नेता शहीद हो गए थे. यहां शुक्रवार की रात नक्सलियों ने झीरम घाट पर राष्ट्रीय राजमार्ग को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे कई घंटो के लिए मार्ग में वाहनों का आवागमन बंद हो गया.
मार्ग सुचारू करने और इलाके में नक्सलियों की बड़ी मौजूदगी के चलते एसटीएफ के जवानों का एक दल मौके के लिए रवाना हुआ. इन पर ही नक्सलियों ने हमला कर दिया. घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिससे, एसटीएफ के एक असिस्टेंट प्लाटून कमांडर कृष्ण प्रताप सिंह शहीद हो गए.