नई दिल्ली: राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाले अपराध की खबर सामने आई है. जहां 65 वर्षीय पति कैलाश दास ने अपनी 55 वर्षीय पत्नी राधा देवी की हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए हत्या के पीछे की जो वजह बताई वह हैरान करने वाली है. आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी के अपने ही बेटे से अवैध संबंध बन गए थे, इसलिए उसे मार डाला.
दरअसल, ये सनसनीखेज वारदात पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके की है. इस वारदात को मंगलवार की शाम अंजाम दिया गया है.आरोपी कैलाश ने अपनी पत्नी राधा पर आरी ब्लेड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आपको बता दें कि मृतक मंदिर से पूजा कर घर लौटा था. इस दौरान किसी बात को लेकर उसका अपने पति से विवाद हो गया. कुछ देर बाद आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पति का लंबे समय से बीवी से विवाद चल रहा था. आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर उनमें बहस होती रहती थी.
बता दें आरोपी पेशे से मोटर मैकेनिक है. दोनों के दो बेटे और एक बेटी है, जिनमें से एक पर उसने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है.आरोपी का कहना है कि उसने पहले भी कई बार अपनी पत्नी को इस बारे में समझाया था, लेकिन वह नहीं मानी, बल्कि उल्टा जवाब देती थी. हालांकि, इस बारे में बेटे की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. वहीं इस मामले की जांच कर रहे लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि फिलहाल जांच चल रही है, बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ के बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़े: छोटी दिवाली आज, शुभ मुहूर्त से लेकर महत्व तक, यहां जानें पूजा की पूरी विधि