Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • स्मृति ईरानी को टीचर की नसीहत, पढ़े-लिखे लोगों को साथ रखें

स्मृति ईरानी को टीचर की नसीहत, पढ़े-लिखे लोगों को साथ रखें

 नई दिल्ली. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को भिलाई की रहने वाली सीबीएसई टी़चर ने नसीहत देते हुए कहा है कि ईरानी को कम से कम अपने साथ काम करने के लिए ढंग के पढ़े- लिखे लोगों को रखना चाहिए.   दरअसल सीबीएसई के बच्चों की बढ़िया परफॉरमेंस से खुश होकर स्मृति ईरानी के […]

Advertisement
  • August 20, 2015 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
 नई दिल्ली. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को भिलाई की रहने वाली सीबीएसई टी़चर ने नसीहत देते हुए कहा है कि ईरानी को कम से कम अपने साथ काम करने के लिए ढंग के पढ़े- लिखे लोगों को रखना चाहिए.
 
दरअसल सीबीएसई के बच्चों की बढ़िया परफॉरमेंस से खुश होकर स्मृति ईरानी के मंत्रालय की तरफ से सभी सीबीएसई टीचर्स को एप्रिसिएशन लेटर भेजे गए थे.
 
इसी लेटर में डीपीएस स्कूल में पढ़ाने वाली रीचा कुमार ने दो बड़ी गलतियां पकड़ी और उनको अंडरलाइन करके फेसबुक पर डाल दिया. लेटर में मंत्रालय का नाम संसाधन की जगह ‘संसाधान’ लिखा हुआ था और Minister की जगह ‘Minster’ लिखा हुआ था.
 
रीचा कुमार ने फेसबुक पर डाली इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्मृति ईरानी को टैग करके लिखा है कि स्मृति अपने साथ ढंग के पढ़े-लिखे लोगों को रखें. 
 

Tags

Advertisement