लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। ये चुनाव दो चरणों में होने वाले हैं, पहले चरण का चुनाव 4 मई को होगा वहीं दूसरे चरण का चुनाव 10 मई को होगा। निकाय चुनाव की मतगणना प्रकिया 13 मई को की जाएगी। अब निकाय चुनाव को […]
लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। ये चुनाव दो चरणों में होने वाले हैं, पहले चरण का चुनाव 4 मई को होगा वहीं दूसरे चरण का चुनाव 10 मई को होगा। निकाय चुनाव की मतगणना प्रकिया 13 मई को की जाएगी। अब निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल पहले चरण के लिए कितने लोगों ने नामांकन दाखिल किया है, इसका आंकड़ा जारी हो गया है।
बता दें कि यूपी निकाय के पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रकिया पूरी हो चुकी है। कुल 54,153 प्रत्याशियों ने पहले चरण के लिए नामांकन किया है, वहीं दूसरे चरण के लिए अब तक कुल 515 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। इन आंकड़ों को राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी किया गया है। आयोग की तरफ से बताया गया है कि, यूपी में महापौर पद के लिए 10 नगर निगमों में कुल 142 पर्चे दाखिल किए गए हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 4 और 11 मई को निकाय चुनाव होने है। वहीं इनके नतीज 13 मई को आएंगे। राज्य के 75 जिलों के लिए यहां पर दो चरणों में चुनाव होंगे। यहां पर पहले चरण के लिए 37 और दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में मतदान की प्रकिया पूरी की जाएगी। राज्य में 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतो में 14684 सीटों के लिए मतगणना की प्रकिया पूरी की जाएंगी।