प्याज ने रुलाया, 80 किलो रुपए तक पहुंचा दाम

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में प्याज रुला रहा है. प्याज रिकार्ड तोड़ 80 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है. अगर यहीं हाल रहा तो जल्द ही प्याज सेंचुरी मार देगा यानी प्याज 100 रुपए पर बिकने लगेगा.   पिछले तीन दिनों में दिल्ली में प्याज की कीमते करीब 15 से 20 रुपए […]

Advertisement
प्याज ने रुलाया, 80 किलो रुपए तक पहुंचा दाम

Admin

  • August 18, 2015 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में प्याज रुला रहा है. प्याज रिकार्ड तोड़ 80 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है. अगर यहीं हाल रहा तो जल्द ही प्याज सेंचुरी मार देगा यानी प्याज 100 रुपए पर बिकने लगेगा.
 
पिछले तीन दिनों में दिल्ली में प्याज की कीमते करीब 15 से 20 रुपए तक बढ चुकी हैं. 28 जुलाई को दिल्ली में प्याज 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा था. अगस्त के पहले हफ्त में कीमत 40 रुपए तक जा पहुंची. 10 अगस्त तक प्याज की कीमत 50 से 60 रुपए हो चुकी थी और अब प्याज 80 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है. दिल्ली ही नहीं देश के कई शहरों लखनऊ, पटना, जयपुर, चंडीगढ़ और भोपाल में भी प्याज खरीदना मुश्किल हो गया है.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरी रिपोर्ट:

Tags

Advertisement