Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कांग्रेस ने निकाला नोटबंदी के विरोध का अनोखा तरीका, नोटबंदी के दौरान मृतकों का करेगी श्राद्ध, कार्यकर्ता कराएंगे मुंडन

कांग्रेस ने निकाला नोटबंदी के विरोध का अनोखा तरीका, नोटबंदी के दौरान मृतकों का करेगी श्राद्ध, कार्यकर्ता कराएंगे मुंडन

8 नवंबर, 2017 यानी नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर बीजेपी जहां इस दिन को 'एंटी ब्लैक मनी डे' के तौर पर मनाने की बात कह रही है, वहीं कांग्रेस ने बुधवार को 'ब्लैक डे' मनाने की घोषणा की है. मुंबई में भी कांग्रेस नोटबंदी की सालगिरह पर विरोध प्रदर्शन करेगी.

Advertisement
  • November 7, 2017 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबईः 8 नवंबर, 2017 यानी नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर बीजेपी जहां इस दिन को ‘एंटी ब्लैक मनी डे’ के तौर पर मनाने की बात कह रही है, वहीं कांग्रेस ने बुधवार को ‘ब्लैक डे’ मनाने की घोषणा की है. मुंबई में भी कांग्रेस नोटबंदी की सालगिरह पर विरोध प्रदर्शन करेगी. इतना ही नहीं, नोटबंदी के दौरान जिन लोगों की जानें गईं, कांग्रेस ने उनकी याद में श्राद्ध का भी आयोजन किया है. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
 
निरुपम ने ट्वीट किया, ‘कल नोटबंदी की बरसी पर मोर्चा-प्रदर्शन, आजाद मैदान, सुबह 11 बजे, श्रद्धांजलि सभा जुहू बीच पर शाम 8 बजे. दोनों जगह आएं, नोटबंदी के खिलाफ गरजें.’ संजय निरुपम ने कुछ देर बाद एक और ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘और एक हाईलाइट नोटबंदी में जिनकी जान चली गई, उनकी याद में श्राद्ध का भी आयोजन है. आजाद मैदान पर.’ संजय निरुपम ने मीडिया को बताया कि नोटबंदी के दौरान बैंकों, एटीएम के बाहर लाइनों में करीब 115 लोगों की जान चली गई थी. नोटबंदी के फैसले की वजह से गरीब लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बुधवार को नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नोटबंदी का सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी. इस दौरान यहां कुछ पार्टी कार्यकर्ता मुंडन भी कराएंगे.’ कांग्रेस ही नहीं बल्कि टीएमसी और अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर जगह-जगह प्रदर्शन का ऐलान किया है. बता दें कि नोटबंदी के ऐलान के बाद पुराने नोट बदलने के लिए बैंकों, एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगती थीं. इस दौरान पूरे देश में करीब 115 लोगों की जान चली गई थी.
 
गौरतलब है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नोटबंदी को ‘विनाशकारी आर्थिक नीति’ करार दिया और इसके लिए पीएम मोदी से गलती स्वीकारने की बात कही. पूर्व पीएम ने भारतीय अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र के लिए 8 नवंबर को ‘ब्लैक डे’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘मैंने जो संसद में कहा था, उसे मैं दोहराना चाहता हूं. यह एक सुनियोजित लूट और कानूनी डकैती थी.’
 

 

Tags

Advertisement