दिल्ली प्रदूषण: गैस चैंबर में तब्दील हुई दिल्ली, कल बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल
दिल्ली प्रदूषण: गैस चैंबर में तब्दील हुई दिल्ली, कल बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल
बढ़ते प्रदूषण के चलते बुधवार को दिल्ली में पांचवीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे. दरअसल सोमवार की रात से ही दिल्ली-एनसीआर में धुंध का असर देखने को मिल रहा है
November 7, 2017 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बढ़ते प्रदूषण के चलते बुधवार को दिल्ली में पांचवीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे. दरअसल सोमवार की रात से ही दिल्ली-एनसीआर में धुंध का असर देखने को मिल रहा है. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का आदेशा जारी किया है. दरअसल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर की गई बैठक के बाद बताया कि स्मॉग के चलते कल 5वीं क्लास तक बच्चों की छुट्टी रहेगी. सिसोदिया ने लोगों से अपील की है कि लोग कहीं भी लकड़ी या अन्य चीजें ना जलाएं क्योंकि हवा प्रदूषित होती है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवा भी काफी एक्टिव दिखे. उन्होंने मंगलवार सुबह 11.59 पर ट्वीट कर कहा कि दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है. इसकी थोड़ी देर बाद केजरीवाल ने एक और ट्वीट कर कहा कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मैं मनीष सिसोदिया से निवेदन करूंगा कि कुछ दिनों के लिए स्कूलों को बंद करें.
केजरीवाल के ट्वीट के बाद मनीष सिसोदिया हरकत मे दिखे और ठीक दो घंटे बाद ट्वीट कर जानकारी दी कि शाम साढ़े पाँच बजे हमने शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण विभाग के सारे मंत्री और अधिकारियों के साथ मीटिंग करके प्रदूषण के हालात को देखते हुए सही कदम उठाएंगे. मनीष सिसोदिया ने मीटिंग को आधे घंट में खत्म कर शाम 6 बजे मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल शाम से ही स्मॉग बढ़ना शुरू हो गया था.
सिसोदिया ने कहा कि डस्ट और कार्बन के कण बढ़ रहे हैं. हमारे सारे अधिकारी इस पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि शाम 4.30 बजे तक पीएम 10, 436 पर था. जो कि सेहत के लिए घातक है. पीएम 10, 500 से नीचे होने पर घातक साबित होता है. उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए एडवाइजरी जारी कर रही है कि लोग कुड़े कचड़े ना जलाए. मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर भी न जाए. प्राईवेट स्कूलों ने भी फ़ैसला लिया है कि पाँचवी तक के बच्चों की एक दिन की छुट्टी कर दी गई है.