रायबरेली: यूपी में कानून व्यवस्था इस कदर चरमरा गई है कि दबंगों ने रायबरेली जिले में दिन दहाड़े एक टीचर के घर में घुसरकर परिजनों के साथ मारपीट की. रायबरेली जिले के ऐहार गांव में रविवार की शाम मामूली बात को लेकर दंबगों ने शिक्षक के घर में घुसकर घरवालों पर जानलेवा हमला कर दिया. घर में जो भी दिखा उसको बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. यहां तक की घर की महिलाओं और बुजर्गों तक के साथ मारपीट कर उनकी घायल कर दिया. दबंगों के इस हमले में पीड़ित शिक्षक की भतीजी का सिर फोड़ दिया जो कि खुद सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पेशे से शिक्षक कीर्ति मनोहर शुक्ला के बड़े बाई मुरली मनोहर शुक्ला की घटना से एक दिन पहले गांव के दबंग से शराब पीने और घर के सामने गाली-गलौज करने को लेकर कहासुनी हुई थी, मनोहर ने गाली गलौज करने से मना भी किया था.
इसके अगले ही दिन दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट कर उनको घायल कर दिया. दबंगों के मारपीट में मुरली मनोहर शुक्ला, उनके भाई मनोहरी शुक्ला और पत्नी, पिता नारायणदीन शुक्ला के साथ घर के अन्य सदस्यों पर डंडों से हमला किया जिसमें कि एक मुरली मनोहर के साथ एक अन्य सदस्य की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
गांव वालों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस ने सही तरह से केस दर्ज नहीं किया. जिसके बाद आरोपियों को आसानी से जमानत मिल गई. जबकि घटना में चोटिल सदस्य अभी अस्पताल में ही हैं. गांव वालों का कहना है कि इस घटना से पहले भी दबंगों की शिकायत पुलिस से की जा चुकी है लेकिन उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है. वहीं दबंगों ने मंगलवार की शाम को फिर से उसी घर के सामने गाली-गलौज की, जिसकी वजह से घर की महिलाएं दहशत में हैं.