पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपए के स्पेशल पैकेज का एलान किया. वे आरा में कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत करने पहुंचे थे. मोदी ने कहा, ” मैं आरा की धरती से बिहार की जनता को किया अपना वादा पूरा करता हूं. मुझे लगा कि 50 हजार करोड़ से कुछ नहीं होने वाला. आज मैं यहां से विशेष पैकेज का एलान करता हूं. 70 हजार करूं कि 80 हजार करूं कि ज्यादा करूं? …मैं आज वादा करता हूं. बिहार का भाग्य बदलने के लिए सवा लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा, 40 हजार करोड़ की योजनाएं पहले से ही मंजूर की जा चुकी हैं. अगर दोनों को जोड़ दूं तो कुल 1 करोड़ 65 लाख करोड़ होंगे. इसमें नीतीश कुमार सरकार के पास पहले से बचे 8282 करोड़ रुपए शामिल नहीं हैं. ”
मोदी ने कहा, ” बिहार को बीमारू राज्य कहा तो यहां के सीएम नाराज हो गए. उन्होंने डंके की चोट पर कहा- अब बिहार बीमारू राज्य नहीं है. सीएम जी आपके मुंह में घी-शक्कर. मैं आपकी बात को स्वीकार करता हूं लेकिन अगर राज्य बीमारू नहीं है तो क्यों आप रोज कहते हैं कि हमें ये दो, हमें वो दो.” इससे पहले, पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम का स्वागत किया। मोदी ने 10 सड़कें बनाने की नींव रखीं और 1 सड़क का उद्घाटन किया.
अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…