नई दिल्ली. सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे नई दिल्ली के शान्ति पथ इलाके में रशियन एम्बेसी की एक तेज़ रफ़्तार हुंडई कार ने पुलिस बैरिकेड को टक्कर मार दी. जिस वक़्त टक्कर हुई उस वक़्त बैरिकेड पर दो दूसरी कारें शेवरले बीट और मारुति एर्टीगा खड़ी थीं जिन्हें बैरिकैड पर तैनात दिल्ली पुलिस का जवान जांच कर रहा था. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि 2 कार में सवार 2 महिला और एक शख्स सहित पुलिस का जवान भी ज़ख़्मी हो गया. घायल हेड कांस्टेबल बाबू थाना चाणक्यपुरी में तैनात थे.
घायल महिलाएं अपने परिवार के साथ वसंत कुंज से अपने घर इंदिरापुरम जा रही थी. एक्सीडेंट के वक़्त रशियन एम्बेसी की कार में 4 विदेशी सवार थे. पीड़ित परिवार का आरोप है कि ये चारो नशे में थे और टक्कर के बाद उन्होंने महिलाओ के साथ मारपीट और छेड़खानी भी की. एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आर एम् एल अस्पताल पहुचाया जहां उनका मेडिकल कराया गया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि अगर पीड़ित लोग छेड़खानी की शिकायत देंगे तो उसके तहत भी कारवाई की जाएगी. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी इस मामले में सिर्फ शिकायत दी गयी है. पीड़ित महिलाओं क़ी तरफ से अभी तक कोई एफआईआर दर्ज़ नहीं हुई. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है.