Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तमिलनाडुः कार्टूनिस्ट जी बाला अरेस्ट, आत्मदाह मामले में CM के खिलाफ बनाया था कार्टून

तमिलनाडुः कार्टूनिस्ट जी बाला अरेस्ट, आत्मदाह मामले में CM के खिलाफ बनाया था कार्टून

तमिलनाडु पुलिस ने रविवार को कार्टूनिस्ट जी बाला को गिरफ्तार कर लिया. कथित तौर पर जी बाला पर तिरुनेलवेली में एक परिवार के आत्मदाह करने मामले में राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कार्टून बनाने का आरोप है. यह शिकायत तिरुनेलवेली के कलेक्टर की ओर से क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई गई है.

Advertisement
  • November 5, 2017 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चेन्नईः तमिलनाडु पुलिस ने रविवार को कार्टूनिस्ट जी बाला को गिरफ्तार कर लिया. कथित तौर पर जी बाला पर तिरुनेलवेली में एक परिवार के आत्मदाह करने मामले में राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कार्टून बनाने का आरोप है. यह शिकायत तिरुनेलवेली के कलेक्टर की ओर से क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई गई है. सोशल मीडिया पर बाला की गिरफ्तारी का विरोध हो रहा है. रविवार को ट्विटर पर हैशटैग #standwithCartoonistBala लगातार ट्रेंड कर रहा था.
 
क्या है मामला
मजदूर पी इसाकिमुथु ने अपनी पत्नी और दो बच्चों सहित कलेक्टर दफ्तर के बाहर आत्मदाह कर लिया था. इस घटना में इसाकिमुथु की पत्नी, 18 माह के बेटे और 4 साल की बेटी की मौत हो गई थी. इसाकिमुथु खुद 75 फीसदी तक झुलस गए. दरअसल इसाकिमुथु ने एक साहूकार (मुत्थूलक्ष्मी) से 1 लाख 45 हजार रुपये का कर्ज लिया था. इसके एवज में इसाकिमुथु साहूकार को ब्याज समेत दो लाख रुपये से ज्यादा की रकम लौटा चुका था लेकिन साहूकार उनसे और दो लाख रुपये की मांग कर रहा था. साहूकार इसाकिमुथु के परिवार को परेशान कर रहा था.
 
6 बार जनता दरबार में लगाई गुहार
इसाकिमुथु के भाई गोपी ने बताया कि साहूकार की ज्यादती से निजात पाने के लिए उन्होंने 6 बार जनता दरबार कार्यक्रम में कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई. कलेक्टर ने पुलिस को संबंधित निर्देश दिए. इसके बावजूद पुलिस ने साहूकार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने इसाकिमुथु का पक्ष जाने बगैर उसे ही कसूरवार ठहराया और तथ्यों को दबाने की कोशिश की. मदद के बजाय पुलिस उन पर कर्ज लौटाने का दबाव बनाने लगी. इसाकिमुथु के आगे कोई और रास्ता न था और उन्हें आत्मदाह जैसा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा.
 
 

Tags

Advertisement