सपा नेता के बिगड़े बोल, इंस्पेक्टर को दी दो टुकड़े करने की धमकी!
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अतुल प्रधान के विवादित बयान पर हंगामा मचा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरठ के मखदूमपुर में आयोजित एक जनसभा में अतुल प्रधान ने मंच से सुमित गुर्जर का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर को बीच से दो टुकड़े करने की धमकी दी है.
November 5, 2017 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मेरठः यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अतुल प्रधान के विवादित बयान पर हंगामा मचा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरठ के मखदूमपुर में आयोजित एक जनसभा में अतुल प्रधान ने मंच से सुमित गुर्जर का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर को बीच से दो टुकड़े करने की धमकी दी है. अतुल के इस बयान कावीडियो वायरल हो गया है. अतुल के वीडियो पर एसपी देहात राजेश कुमार का कहना है कि अतुल के भाषण का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो की पड़ताल में पता चला है कि यह वीडियो 2-3 दिन पहले मखदूमपुर मेले में आयोजित एक सभा का है. राजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के लिए परमिशन मांगी गई थी लेकिन पुलिस ने परमिशन देने से इंकार कर दिया था. इसके बावजूद मेले में कुछ लोगों को अतुल ने मंच से संबोधित किया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
वायरल हो रहे वीडियो में अतुल कह रहे हैं कि इंस्पेक्टर वर्दी पहनकर गुंडागर्दी कर रहा है. ‘मैं इंस्पेक्टर से पूछता हूं कि तूने वर्दी पहनी है लेकिन तू बदमाश नहीं है और तेरे चार हाथ-पैर नहीं हैं. वर्दी पहनकर गुंडा बना है. पुलिस के बिना आकर देख, तेरा इलाज कर देंगे. बीच में से दो कर देंगे.’ दरअसल यह जनसभा सुमित गुर्जर एनकाउंटर के मामले में चल रही थी. मंच से सैकड़ों की मौजूदगी में अतुल ने भाजपा विधायक संगीत सोम पर भी निशाना साधा.
बता दें कि सरधना विधानसभा सीट से बीजेपी नेता संगीत सोम अतुल प्रधान को दो बार हरा चुके हैं. अतुल वीडियो में कहते हैं, ‘बागपत जिले के सुमित गुर्जर की जिसने हत्या की, विधायक वहां जाता है. विधायक बराबर में बैठकर कहता है कि सुमित हिस्ट्रीशीटर था उसे मार दिया. अरे मुख्यमंत्री जी विधायक को क्या जज बना दिया? क्या विधायक डीआईजी है या गृहमंत्री है?’ वीडियो वायरल होने के बाद अतुल प्रधान मीडिया के सवालों से बचते नजर आए.
क्या है मामला
नोएडा पुलिस ने बागपत के रहने वाले सुमित गुर्जर को 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश बताकर उसका एनकाउंटर कर दिया था. एनकाउंटर के बाद से ही सुमित के परिजन समाजवादी नेता अतुल प्रधान के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजनों ने पुलिस पर सुमित की हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने एनकाउंटर में शामिल पुलिसवालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.