नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला आया है. मां की गोद में दूध पी रही महज 20 दिन की बच्ची की सूअर के काटने से मौत हो गई. घटना 3 नवंबर यानी शुक्रवार की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सूअर ने बच्ची को काट लिया, जिसके बाद उसे एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए ले जाया गया. मगर वहां बच्ची को ले जाते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची का नाम पुष्पा था, जो 20 दिन पहले ही इस दुनिया में आई थी. बच्ची के पिता राजपाल का घर भाटी माइन्स दिल्ली है. घटना उस वक्त हुई जब मृतक बच्ची की मां शुक्रवार को करीब सुबह 11 बजे उसे स्तनपान करा रही थीं. तभी वहां सूअर ने मां-बेटी पर हमला बोल दिया.
पुलिस ने शनिवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस सूअर के मालिक की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि सूअर मालिक की पहचान होने के बाद उस पर बच्ची की मौत के लिए सख्त कार्रवाई होगी. बता दें कि ये पहला मौका नहीं जब पालतू जानवरों ने इंसानों पर हमले किये हों. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. मगर महज 20 दिन की बच्ची पर सूअर का ये अटैक काफी हैरान करने वाला है.
ये भी पढ़ें-
वीडियो–