Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UAE दौरा: PM मोदी ने स्व-चलित कार में सवारी की

UAE दौरा: PM मोदी ने स्व-चलित कार में सवारी की

दुबई में भारतीय समुदाय के 50 हज़ार सदस्यों से मुलाकात करने से पहले पीएम मोदी, अबु धाबी के मसदर शहर पहुंचे जो कि एक ज़ीरो कार्बन स्मार्ट सिटी है. यहां पीएम मोदी ने एक स्व-चलित कार की डेमो राइड ली जो कि मसदर सिटी के प्रायवेट रैपिड ट्रांज़िट (पीआरटी) का हिस्सा है. ये कार लिथियम बैटरी से चलती है जिसे सोलर एनर्जी से पावर मिलता है, साथ ही उसे एक सॉफ्टवेयर के ज़रिए पता चलता है कि उसे कहां और कैसे जाना है.

Advertisement
  • August 17, 2015 7:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
अबु धाबी. दुबई में भारतीय समुदाय के 50 हज़ार सदस्यों से मुलाकात करने से पहले पीएम मोदी, अबु धाबी के मसदर शहर पहुंचे जो कि एक ज़ीरो कार्बन स्मार्ट सिटी है. यहां पीएम मोदी ने एक स्व-चलित कार की डेमो राइड ली जो कि मसदर सिटी के प्रायवेट रैपिड ट्रांज़िट (पीआरटी) का हिस्सा है. ये कार लिथियम बैटरी से चलती है जिसे सोलर एनर्जी से पावर मिलता है, साथ ही उसे एक सॉफ्टवेयर के ज़रिए पता चलता है कि उसे कहां और कैसे जाना है.
 

 
पीएम मोदी की इस सैर को मसदर में मौजूद कई भारतीयों ने बड़ी उत्सुकता के साथ देखा, प्रधानमंत्री ने जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया. बाद में पीएमओ ऑफिस ने ट्वीट के ज़रिए बताया कि प्रधानमंत्री ने मस्दर में शहरी विकास और नए ज़माने के शहरों पर चर्चा भी की. बता दें कि मसदर दुनिया की पहली ज़ीरो कार्बन, कार-फ्री सिटी है और प्रधानमंत्री ने यहां से भारत में स्मार्ट सिटी के लिए कई सुझाव भी लिए हैं.

Tags

Advertisement