दुबई में भारतीय समुदाय के 50 हज़ार सदस्यों से मुलाकात करने से पहले पीएम मोदी, अबु धाबी के मसदर शहर पहुंचे जो कि एक ज़ीरो कार्बन स्मार्ट सिटी है. यहां पीएम मोदी ने एक स्व-चलित कार की डेमो राइड ली जो कि मसदर सिटी के प्रायवेट रैपिड ट्रांज़िट (पीआरटी) का हिस्सा है. ये कार लिथियम बैटरी से चलती है जिसे सोलर एनर्जी से पावर मिलता है, साथ ही उसे एक सॉफ्टवेयर के ज़रिए पता चलता है कि उसे कहां और कैसे जाना है.
Discussing urban development and next generation urban spaces at Masdar City. pic.twitter.com/OteDlVG4HD
— PMO India (@PMOIndia) August 17, 2015
We have heard about BRT. Masdar City has PRT or Private Rapid Transit. pic.twitter.com/vkGthi3eJp
— PMO India (@PMOIndia) August 17, 2015