Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहारः छठ पर कुख्यात डॉन ने मंदिर में लगाया बधाई पोस्टर, पूर्व फौजी ने फाड़ा तो कर दिया मर्डर

बिहारः छठ पर कुख्यात डॉन ने मंदिर में लगाया बधाई पोस्टर, पूर्व फौजी ने फाड़ा तो कर दिया मर्डर

छठ त्योहार के मौके पर कुख्यात अपराधी रंजीत चौधरी ने मंदिर की दीवार पर बधाई पोस्टर क्या लगाया, वो पोस्टर एक पूर्व फौजी के लिए काल साबित हो गया. पृथ्वीनाथ शर्मा नामक पूर्व फौजी ने मंदिर की दीवार पर लगा रंजीत चौधरी का पोस्टर फाड़ दिया था. महज इतनी सी बात का बदला लेने के लिए बदमाशों ने पृथ्वीनाथ शर्मा को गोलियों से भून दिया.

Advertisement
  • October 31, 2017 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटनाः छठ त्योहार के मौके पर कुख्यात अपराधी रंजीत चौधरी ने मंदिर की दीवार पर बधाई पोस्टर क्या लगाया, वो पोस्टर एक पूर्व फौजी के लिए काल साबित हो गया. पृथ्वीनाथ शर्मा नामक पूर्व फौजी ने मंदिर की दीवार पर लगा रंजीत चौधरी का पोस्टर फाड़ दिया था. महज इतनी सी बात का बदला लेने के लिए बदमाशों ने पृथ्वीनाथ शर्मा को गोलियों से भून दिया. पृथ्वीनाथ शर्मा को 9 गोलियां मारीं गईं. पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है.
 
घटना भोजपुर जिले के लोदीपुर गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, खुद को डॉन बताने वाले रंजीत चौधरी के ऊपर कई मामले चल रहे हैं. रंजीत इलाके में अपनी दहशत पैदा करना चाहता है. इसके लिए वह समय-समय पर लोगों को अपने बारे में पोस्टरों आदि के माध्यम से बताता रहता है. छठ के अवसर पर रंजीत चौधरी के गुर्गों ने उसका बधाई पोस्टर सूर्य मंदिर की दीवार पर लगाया था. पृथ्वीनाथ शर्मा ने इस पर ऐतराज जताया और पोस्टर को फाड़ दिया.
 
जिसके बाद कुछ लोगों ने पृथ्वीनाथ शर्मा को जान से मारने की धमकी दी. सोमवार रात पृथ्वीनाथ शर्मा बेटे के साथ अपनी सीमेंट की दुकान को बंद कर घर लौट रहे थे. पहले से घात लगाए बैठे 4 बदमाशों ने मौका पाते ही पृथ्वीनाथ शर्मा पर 9 राउंड फायरिंग की और फरार हो गए. पृथ्वीनाथ शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
 
आरोपियों की तलाश में पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है. थानाध्यक्ष ने कहा, प्राथमिक जांच में पोस्टर फाड़ने का विवाद सामने आ रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पृथ्वीनाथ शर्मा ने यह कहते हुए पोस्टर फाड़ा था कि वो अपराधी (रंजीत चौधरी) छठ के अवसर पर पोस्टर लगाकर लोगों में दहशत पैदा करना चाहता है.
 
 

Tags

Advertisement