अमृतसर: हिंदू नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या, खालिस्तान पर शक

आज अमृतसर में दिनदहाड़े हिंदू सुरक्षा समिति के नेता विपिन कुमार शर्मा की सरे बाजार 15 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

Advertisement
अमृतसर: हिंदू नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या, खालिस्तान पर शक

Admin

  • October 31, 2017 6:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अमृतसर. आज अमृतसर में दिनदहाड़े हिंदू सुरक्षा समिति के नेता विपिन कुमार शर्मा की सरे बाजार 15 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. हत्या का शक खालिस्तान पर जा रहा है. विपिन शर्मा पर गोली चलाने की खौफनाक वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. विपिन पर हमला करने वालों में चार लोग शामिल थे जिसमें एक ने पगड़ी भी बांध रखी थी. बता दें कि 17 अक्टूबर को भी अज्ञात हमलावरों ने लुधियाना में आरएसएस प्रचारक रविंदर घेसेन की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
 
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, विपिन शर्मा ने पिछले साल ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर आतंकवाद का पुतला जलाने के बाद उसका फोटो फेसबुकर पर अपलोड किया था. उसी समय से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. सोमवार की सुबह भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इससे पहले 17 अक्टूबर को लुधियाना में आरएसएस कार्यकर्ता रविन्द्र गोसाईं की मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने हत्या कर दी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कैलाश नगर इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने करीब से गोसांई को गोली मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. 
 
अमृतसर पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव के अनुसार पुलिस चारों आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस ने बताया कि विपिन ने कभी भी खतरे के बारे में पुलिस को नहीं बताया था और न ही सुरक्षा की मांग की थी. इस हत्या के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने मंगलवार को अमृतसर बंद का आव्हान किया है. हिंदूवादी संगठनों ने इस हत्या के पीछे खालिस्तानी आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई है.
 

Tags

Advertisement