Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पाकिस्तान का झंडा फहराने पर आसिया अंद्राबी पर केस दर्ज

पाकिस्तान का झंडा फहराने पर आसिया अंद्राबी पर केस दर्ज

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर की पुलिस ने कट्टरपंथी महिला संस्था दुख्‍तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख सैयदा आसिया अंद्राबी के खिलाफ कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा फहराने के लिए केस दर्ज किया है. टेलिफोन पर पाकिस्तान में जामत-उद-दावा की रैली को संबोधित करके विवाद भड़काने के एक दिन बाद आसिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.    माना जा […]

Advertisement
  • August 17, 2015 4:12 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर की पुलिस ने कट्टरपंथी महिला संस्था दुख्‍तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख सैयदा आसिया अंद्राबी के खिलाफ कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा फहराने के लिए केस दर्ज किया है. टेलिफोन पर पाकिस्तान में जामत-उद-दावा की रैली को संबोधित करके विवाद भड़काने के एक दिन बाद आसिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 
 
माना जा रहा है कि इस रैली में हाफिज मोहम्मद सईद भी शामिल हुआ था. अंद्राबी ने 14 अगस्त को लाहौर में आयोजित रैली को फोन पर संबोधित किया और पड़ोसी देश के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी.
 
संबोधन से कुछ घंटे पहले अंद्राबी ने अपने आवास पर पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मनाया था. दुख्तरान ए मिल्लत के दर्जनों कार्यकर्ता शहर के बचपुरा इलाके में एकत्र हुए जहां उन्होंने पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मनाया. अंदराबी के फोन पर संबोधन ने खासा विवाद छेड़ दिया है और भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष जुगल किशोर ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
 
 
 

Tags

Advertisement