Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं के लिए की बड़ी घोषणा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं के लिए की बड़ी घोषणा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) ने सोमवार को मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. यह बदलाव साल 2018 की परीक्षा से लागू होगा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के पैटर्न में हो रहे इस बदलाव की जानकारी दी.

Advertisement
  • October 30, 2017 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटनाः बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) ने सोमवार को मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. यह बदलाव साल 2018 की परीक्षा से लागू होगा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के पैटर्न में हो रहे इस बदलाव की जानकारी दी. ये बदलाव आगामी सेंट-अप परीक्षा से लागू कर दिया जाएगा. अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया, अब मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में 50 प्रतिशत सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे. सभी ऑब्जेक्टिव सवाल एक-एक मार्क्स के होंगे. क्वैश्चन पेपर में अन्य सवाल 2 और 5 मार्क्स के होंगे. आनंद किशोर ने कहा, परीक्षा के पैटर्न में बदलाव को देखते हुए बोर्ड मॉडल प्रश्‍न पत्र जारी करेगा, ताकि छात्र किसी तरह की दुविधा में न रहे और उन्हें इसे समझने में किसी तरह की परेशानी न हो.
 
आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि बिहार बोर्ड 7 नवंबर को इंटर और 15 नवंबर को मैट्रिक का मॉडल प्रश्‍न पत्र जारी करेगा. इससे जुड़ी सभी तरह की जानकारी बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी जाएगी. स्टूडेंट्स वेबसाइट से भी इसकी जानकारी ले सकते हैं. किशोर ने आगे कहा कि इस बदलाव में खास यह होगा कि परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवालों के जवाब के लिए ओएमआर आंसर शीट स्टूडेंट्स को दी जाएगी.
 
गौरतलब है कि हाल में पटना हाई कोर्ट ने बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड पर इस वर्ष 10वीं कक्षा की एक मेधावी छात्रा प्रियंका सिंह को गलत अंक देने के आरोप में 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. प्रिंयका को संस्कृत में 100 में से 9 अंक दिए गए और विज्ञान में 80 में से 29 अंक दिए गए थे. प्रियंका की आंसर शीट की जांच के बाद बोर्ड की लापरवाही का खुलासा हुआ. बीएसईबी ने फिर से मूल्यांकन किया और प्रियंका को संस्कृत में 80 और विज्ञान में 61 अंक मिले. बीएसईबी ने यह स्वीकार करते हुए बताया था कि प्रियंका की आंसर शीट का ठीक से मूल्यांकन नहीं किया गया.
 
 

Tags

Advertisement