दक्षिणी दिल्ली में दो नाइजीरियाई गुटों में खूनी भिड़ंत, कई घायल

करीब एक दर्जन नाइजीरियाई हाथों में तलवार, चापड़ और अन्य घातक हथियार लेकर अस्पताल में घुस आए और विरोधी गुट के नाइजीरियाई लोगों पर हमला बोल दिया

Advertisement
दक्षिणी दिल्ली में दो नाइजीरियाई गुटों में खूनी भिड़ंत, कई घायल

Admin

  • October 30, 2017 3:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. दक्षिणी दिल्ली में रहने वाले नाइजीरियाई लोगों के दो गुटों के बीच साकेत इलाके में एक नर्सिंग होम के अंदर इस कदर खूनी उपद्रव हुआ कि अस्पताल स्टाफ ने टॉयलेट में छिपकर जान बचाई. करीब एक दर्जन नाइजीरियाई हाथों में तलवार, चापड़ और अन्य घातक हथियार लेकर अस्पताल में घुस आए और विरोधी गुट के नाइजीरियाई लोगों पर हमला बोल दिया. गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो उसे पीट दिया. अस्पताल में भी तोड़फोड़ की. पुलिस के आते ही हमलावर भाग गए.
 
पुलिस के मुताबिक, साकेत के जे ब्लॉक स्थित नीलू एंजल नर्सिंग होम में शनिवार तड़के 4 बजे खून से लथपथ तीन नाइजीरियाई आए. उनके एक दर्जन साथी बाहर खड़े रहे. इसी दौरान एक ऑटो में एक नाइजीरियाई आया. उसे देखते ही नाइजीरियाई अंदर घुस आए और रिसेप्शन के नजदीक ही हमला कर दिया. खूनखराबा देख स्टाफ ने ऊपर जाने के दरवाजे लॉक कर दिए. ग्राउंड फ्लोर के स्टाफ ने टॉयलेट में घुसकर जान बचाई. पुलिस ने अस्पताल से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.
 
ज्यादा जानकारी का इंतजार है
 
 

Tags

Advertisement